मेरठ, अक्टूबर 1 -- सरधना। कुशावली गांव में सरकारी टंकी की पाइपलाइन बिछाते समय करंट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। साथी उसे लेकर अस्पताल दौड़े, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया और शव साथ ले गए। कुशावली में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण हुआ है। इसकी पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। मंगलवार को खिवाई निवासी 35 वर्षीय राशिद पुत्र बशीर साथी खुशी के साथ पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर था। खुशी गड्ढे में पाइप बिछा रहा था, जबकि राशिद बाहर खड़ा था। खुशी ने राशिद से हीट मशीन मांगी। उसने जैसे ही मशीन उठाई तो करंट ने उसे चपेट में ले लिया। साथी उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच...