बागेश्वर, सितम्बर 7 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत मंडलसेरा के भनारगांव निवासी एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। निर्माणाधीन मकान में लेंटर डालते समय सीढ़ी में करंट दौड़ गया। जिससे मजदूर जमीन में गिर गया। अन्य मजदूर उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडलसेरा में जगदीश प्रसाद के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को लेंटर पड़ रहा था। दो मंजिले में जाने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई गई थी। तभी अचानक सीढ़ी में करंट फैल गया। इस दौरान भनार गांव निवासी 45 वर्षीय सुंदर राम पुत्र नंदन राम करंट की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...