सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। थाना नकुड़ क्षेत्रांतर्गत अम्बेहटा के गांव चापरचीडी में करंट से युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मां बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। विद्युत विभाग ने परिजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। गांव चापरचीडी निवासी अंकुर सुबह खेत की सिंचाई करने गया था। जब वह तीन घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचा तो मां शीलो देवी उसे तलाश करते हुए खेत पर पहुंची। उसने देखा कि अंकुर बिजली के तारों में उलझा हुआ अचेत अवस्था में पड़ा है। जैसे ही उसने अंकुर को पकड़ा तो वह भी करंट की चपेट में ले लिया। शीलो देवी की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों की मदद से मां-बेटे को तारों से अलग किया। इसके बाद बिजली ...