एटा, जनवरी 19 -- समर की लाइन सही करते समय युवक को करंट लग गया। करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना सकरौली के गांव इसौली निवासी साबिर (35) पुत्र इस्लाम खां बिजली सही करने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को ग्रामीणों ने समर की लाइन खराब होने पर इसौली फीडर पर शिकायत की थी। पड़ोसी रहीस खां ने बताया कि साबिर पहले कभी संविदा पर लाइनमैन पद पर तैनात थे। कुछ साल पहले लाइनमैन पद से हटा दिया था। शिकायत पर लाइनमैन के कहने पर बिजली सही करने चला जाता था और बिजली सही करने पर दो सौ रुपये लेता था। सोमवार को शिकायत के बाद लाइनमैन ने समर की लाइन सही करने के लिए गांव भीननगर में भेजा था। आरोप है कि साबिर ने शटडाउन लिया था। जिसे बिना बताए शुरु कर दिया। करंट लगने से साबिर की मौत...