समस्तीपुर, मई 23 -- मोहिउद्दीननगर। बोचहा पंचायत के तीन घरवा टोले में गुरुवार सुबह करंट लगने से फूलन कुमारी (27) की मौत हो गई। जबकि उसको बचाने के प्रयास के दौरान उसकी सास अरुणा देवी (50) भी बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी अरुणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। फूलन बोचहा तीन घरवा निवासी नवीन कुमार की पत्नी थी। बच्चों को नहाने के लिए चलाया था मोटर : परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह फूलन अपने तीनों बच्चों को स्नान कराकर स्कूल भेजने के लिए वाटर पंप चालू करने गई थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई। बहू को छटपटाते देख सास चिल्लाती हुई उसे बचाने दौड़ी। वह भी करंट की चपेट मे आ गई। दोनों जमीन पर गिर गईं। बिजली काटने के बाद परिवार के लोग दोनों को सीएचसी मोहिउद्दीननगर ले गए। वहां फ...