बगहा, मई 24 -- रामनगर। नगर के तुरहा टोली में करंट लगने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम की है। बच्ची की पहचान तुरहा टोली निवासी ज्वाला साह की तीन वर्षीय बेटी चंचल कुमारी के रूप में हुई हैं। वार्ड नंबर 17 के पार्षद अखिलेश साह ने घटना की पुष्टि की हैं। घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि ज्वाला के पड़ोसी सुरेन्द्र शर्मा के घर शुक्रवार को लड़की शादी थी। जिसके लिए जनरेटर का तार अगल बगल दौड़ाया गया था। जनरेटर का तार दरवाजे पर लगे लोहे के गेट में सट गया था। तार के कही कटे होने के कारण गेट में करंट आ गया था। बच्ची ने गेट को छुआ और वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसको परिजन ईलाज के लिए लेकर रामनगर पीएचसी लेकर भागे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीएचसी पहुंचने पर वहां ड्यूटी में मौजूद प्रभारी चिकित्...