बदायूं, जुलाई 23 -- मूसाझाग। थाना क्षेत्र के रमपुरा कला गांव में मंगलवार को नलकूप की लाइन ठीक करते समय प्राइवेट लाइनमैन बलि हसन 36 वर्ष करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बलि हसन पुत्र बेचे हसन निवासी मौसमपुर नलकूप पर 11 हजार वोल्ट की लाइन में सुधार कर रहा था, तभी करंट लगने से मौके पर ही गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल बदायूं पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर बरेली के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल बलि हसन की हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...