लखनऊ, अक्टूबर 28 -- लखनऊ। पीजीआई इलाके में दीपावली के मौक पर घर पर डाली गई झालर उतारते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। उसकी सोमवार रात सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीजीआई पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के रामटोला खारिका निवासी सोनू कुमार (23) प्राइवेट नौकरी करता था। पिता सुरेश ने बताया कि 24 अक्टूबर को सोनू दीपावली की सजावट में लगी घर की झालर उतार रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पिता सुरेश सिविल कमान एमटीएस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। परिवार में मां निर्मला के अलावा चार भाई और एक बहन है। पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। -------- सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार की मौत नगराम। थाना क्षेत...