बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। फॉल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा प्राइवेट लाइनमैन करंट लगने से पोल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे पीएचसी सल्टौआ में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लाइनमैन के एक पैर में ज्यादा चोट आई है, जिससे उसका एक पैर काम नहीं कर रहा है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के झलहनिया गांव निवासी रामजतन (38) प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है। झलहनिया गांव में घरेलू लाइन में फॉल्ट आ गया था। गांववालों की सूचना पर वहां विभागीय लाइनमैन आए थे। इसी दौरान रामजतन वहां पहुंचा और फॉल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ गया। पलक झपकते ही वह पोल से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने पर उसे लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. मनीष मद्धेशिया ने बताया कि उसे करंट का झटका लगा है। पोल से नीचे गिरने के कारण पैर में च...