गढ़वा, अगस्त 1 -- मझिआंव। कांडी प्रखंड अंतर्गत मोखापी गांव अपने रिश्तेदारी में आया मुरारी राम के पांच वर्षीय पुत्र अंस कुमार की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चा मोखापी अपने ननिहाल आया था। घटना के बाद उसे रेफरल अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि खेलने के क्रम में करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। उधर अस्पताल से परिजन शव लेकर मोखापी गांव लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...