मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। फतेहाबाद गांव में शुक्रवार को दरवाजे के सामने बिजली के पोल में सटने से नवल महतो की पांच साल की पुत्री शिवानी कुमारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। शिवानी की मां पूजा देवी ने थाना में आवेदन दिया है। पूजा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री दोपहर करीब एक बजे स्कूल से लौट रही थी। दरवाजे पर बिजली के पोल में स्पर्श करने के बाद करंट लग गया। मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि शिवानी दो बहनें और एक भाई में छोटी थी। उसके पिता गांव में मजदूरी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...