चतरा, जुलाई 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में बुधवार को धनरोपनी को ले खेत तैयार कर रहा किसान व दो पशु विद्युत तार के चपेट में आ गए। जिससे पशु की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ग्रामीण किसान को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग में रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि केंदुआ गांव के प्रयाग यादव के पुत्र धनेश्वर यादव 28 धान रोपनी को लेकर खारिका टांड स्थित अपने खेत तैयार कर रहा था। खेत के बीचो-बीच से 11000 विद्युत प्रवाहित तार गुजरी हुई है।जबकि पोल ना गिरे विभाग द्वारा टाना भी दिया हुआ है। हल जोतने के क्रम में विद्युत तार की चपेट में किसान सहित पशु आ गए। जिससे पशु की मौत घटना स्थल पर हो गई।जबकि घायल किसान को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग में रेफर कर दिया गया। बताया जाता है...