बदायूं, अक्टूबर 1 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के इमली चौक ब्रह्मपुर में करंट लगने से नौ साल के बच्चे रोहन की मौत हो गई। मोहल्ले के रहने वाले छोटेलाल का नौ साल का बेटे रोहन मंगलवार को घर पर झालर ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का करंट लग गया, जिससे रोहन बेहोश होकर गिर पड़ा। परिवार के लोग तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहन की मौत के बाद परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया है। रोहन की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं और घटना के बाद परिवार ने शव अपने साथ ले लिया और फिलहाल कोई पुलिस कार्रवाई नहीं कराई गई। रोहन की मौत के बाद मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...