सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कंकरकुई में करंट लगने से कक्षा तीन में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। बुधवार की देर शाम गांव कंकरकुई निवासी बिन्द्र के पड़ोस में एक शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने आए डीजे पर बिन्द्र का लड़का सूर्या चढ़ा था। उसके पास खंभे से लटके अर्थ के तारो को सूर्या ने पकड़ लिया। जिससे सूर्या को करंट लग गया और वह डीजे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद परिजनों ने बच्चे को मेडिग्राम अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौकी चनहेटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना संबंधित जानकारी ली और बच्चे के शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौ...