बागेश्वर, जुलाई 19 -- बीडी पांडेय कैंपस में निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य में लगे मजदूर भी वहीं रह रहे हैं। शुक्रवार रात दो मजदूर एक कमरे में सोए हुए थे। रात में एक नेपाली मजदूर करंट की चपेट में आ गया। साथ में सोए मजदूर ने अन्य साथियों को बुलाया और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीडी पांडेय कैंपस में भवन निर्माण कार्य के चलते रात में मजदूर उसी भवन में रह रहे हैं। कमरे में रोशनी के लिए ठेकेदार ने अस्थायी बिजली की लाइन खींचकर हाइलोजन से रोशनी की हुई है। शुक्रवार रात कालीकोट नेपाल निवासी मजदूर 25 वर्षीय मनराज शाही एक अन्य साथी के साथ खाना खाकर सो गया। रात में वह खुले तार की चपेट में आ गया और करंट से झुलस गया। साथ में सो रहे उसके साथी ...