गया, अगस्त 20 -- बेलागंज थाना क्षेत्र के बाजपुरा गांव निवासी सत्येंद्र मांझी के पुत्र सुभाष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि सुभाष शादी-ब्याह में वेटर का काम करता था और यह हादसा उसी दौरान हुआ। घटना स्थल पर सुभाष कारीगरों के साथ काम कर रहा था। अचानक बिजली का करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे आनन-फानन में मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के फूफा जलेश कुमार ने बताया कि सुभाष रफीगंज के विधायक नेहालुद्दीन के पैतृक आवास चातर घाट चाकंद गया हुआ था। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि यह मौत बिजली के करंट लगने से हुई है। परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...