नोएडा, सितम्बर 30 -- नोएडा। शहर में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-83 स्थित फैक्टरी में अनिल कुमार काम करते थे। वह सोमवार को वाटर कूलर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े। जानकारी होने पर भीड़ एकत्रित हो गई। उनको भंगेल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उधर, सेक्टर-122 में रहने वाले उमेश यादव सोमवार को घर पर बिजली का काम कर रहे थे। वह एकाएक करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन तत्काल उमेश को नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...