साहिबगंज, जून 23 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खोचपाड़ा गांव में बीते रविवार की रात दो महिलाओं को करंट लगने से मूर्छित हो गई। जानकारी के अनुसार यासमीन खातून(19) व अशर्फी बीवी (22) घर में काम कर रही थी । इसी दौरान किसी तरह यासमीन खातून करंट की चपेट में आ गई । उसे बचाने के लिए अशर्फी बीवी गई वह भी करंट की चपेट में आ गई । उधर, परिजनों को पता चलते ही आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया । चिकित्सकों ने दोनों महिला का इलाज किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...