फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद। मवई गांव की बीपीएल कॉलोनी में ट्रांसफार्मर के पास काम करने के दौरान कर्मचारी करंट लगने से झुलस गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बीपीएल कॉलोनी में दोनों कर्मचारी ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया था। झुलसे कर्मचारियों में से एक की पहचान पवन के रूप में हुई है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ सुनील चावला ने बताया कि करंट आने के बारे में जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...