पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो में शनिवार के दिन में बिजली करंट के चपेट में आने से एक दुधारू पशु (भैस) की मौत हो गई है। पशु पालक करसो गांव निवासी रामराज यादव ने मामले की जानकारी पंचायत मुखिया सीमा देवी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को देते हुए उचित मुआवजा की मांग की है। चैनपुर बिजली विभाग जेई सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की सूचना के बाद जांचोपरांत पशुपालक को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन के बाद विभागीय नियमों अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा। पशुपालक ने बताया कि शनिवार के दिन में भैंस खोल कर घर से कुछ दूरी पर चरा रहे थे उसी क्रम में बिजली पोल सपोर्ट के लिए लगाया गया सपोर्टिंग तार के चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पंचायत मुखिया सीमा देवी ने बताया कि पशुपालक का हर संभव सहयोग करते हुए मुआवजा दिलान...