गिरडीह, जून 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह गांव के पास अवस्थित ट्रांसफार्मर में करंट आ जाने के कारण बुधवार को गांव के किसान सूरज राय की एक दुधारु भैंसे की मौके पर मौत हो गई। घटना के दौरान पशुपालक किसान बाल बाल बच गए। किसान सूरज राय ने बताया कि रोज की तरह वे अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत की ओर ले जा रहे थे। उसी क्रम में बुधवार दिन दो बजे गांव के किनारे लगे हुए ट्रांसफार्मर के पास करंट लगने से एक दुधारु भैंस की मौके पर मौत हो गई। बताया कि ट्रांसफार्मर का करंट पूरे खेत में दौड़ गया था। उसने वहां से भागकर अपनी जान बचायी। बताया कि तीन महीने पूर्व पचास हजार रुपए में उसने भैंस की खरीददारी किया था। दुधारु पशु की मौत के बाद पीड़ित किसान के परिवार में मातम है। बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी गई ...