गाज़ियाबाद, मई 25 -- मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव असालतनगर में शनिवार की रात फ्रिजर में उतरे करंट की चपेट में आकर दुकानदार की मौत हो गई। गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी संजीव कुमार की दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव असालतनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास दुकान है। दुकान पर उसका बेटा भी बैठता है। शनिवार रात को दुकान में रखे फ्रिजर में उतरे करंट की चपेट में संजीव कुमार का पुत्र आशीष आ गया और झुलस गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...