हरदोई, मई 8 -- हरपालपुर। शिखवापुर मजरा सेमरिया गांव निवासी रुपेश गुरुवार की सुबह पानी भरने टुल्लू पंप की मोटर को चालू कर रहा था। तभी करंट की चपेट में आ गया। इससे वह झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी हरपालपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। रूपेश अविवाहित था। परिवार में मां मायावती के अलावा दो भाई और चार बहन हैं। भाइयों में दूसरे नंबर का था। घर में कोहराम मचा हुआ है। हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...