साहिबगंज, जुलाई 14 -- साहिबगंज। गोट जमुनी टपुआ में रविवार को दस साल की एक बच्ची को करंट लग गया। परिजनों ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां जांच के दौरान डॉ. चंदन कुमार ने मृत घोषित कर दिया है। मृत बच्ची संजय मंडल की पुत्री सुचित्रा कुमारी(10) थी। जानकारी के मुताबिक घर मे ही बच्ची को करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गई। जहां अस्पताल लाने के दौरान रास्ते मे ही बच्चे की मौत हो गई है। वही डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुचने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...