गाजीपुर, अगस्त 28 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर स्थित राजकीय महाविद्यालय में समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र और गृह विज्ञान जैसे विषयों को हटाए जाने के विरोध में बीए सेकंड ईयर के छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के एक साल बाद अब अचानक विषय बंद कर उन्हें अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए कहा जा रहा है। छात्र रुद्र प्रताप सिंह, जय सिंह, शिवम यादव, अंशु ठाकुर और नंदन प्रजापति ने बताया कि करीब 90 छात्र इस निर्णय से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने नजदीक होने के कारण गहमर के राजकीय महाविद्यालय में नामांकन लिया था, लेकिन अब जमानियां या जिला मुख्यालय जाना पड़ेगा। प्राचार्य डॉ. देव कुमार ने बताया कि ये विषय शासन के निर्देश पर हटाए गए हैं और छात्रों को किसी अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेने की सलाह दी जा रही है...