गिरडीह, अक्टूबर 18 -- सरिया। सरिया के नावाडीह पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक ट्रक चालक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के पातु सायर थाना क्षेत्र के अभिजीत साहा ( 38 वर्ष) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, चालक अपने ट्रक पर मुजफ्फरपुर से मुर्गी दाना लोड कर सरिया पहुंचा था। नावाडीह पेट्रोल पंप के समीप माल अनलोड करने के दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आ गया। इससे चालक को जोरदार झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाला और आनन-फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि चालक की स्थिति फिलहाल स्थिर है ...