मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- पारू। थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव में बुधवार की देर शाम करंट लगने से बिजली राम के पुत्र संजीत कुमार (20) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजीत टेंट हाउस में मजदूरी करता था। बुधवार को टेंट हाउस संचालक उसे बुलाकर ले गया था, जहां काम करने के दौरान करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। संजीत चार भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। अपर थानाध्यक्ष सह प्रभारी थानेदार अश्विनी कुमार ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...