दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास मंगलवार को निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान ओवरहेड तार के संपर्क में आ जाने से एक मजदूर झुलस गया। आनन-फानन में उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां से परिजन उसे इलाज के लिए बेंता स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जख्मी मजदूर वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव निवासी राम नाथ राम का पुत्र धर्मवीर राम (35) बताया जाता है। बताया जाता है कि मजदूर ने अपने हाथ में स्टील का रॉड पकड़ा हुआ था। रॉड के ओवरहेड तार के संपर्क में आने से हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...