किशनगंज, फरवरी 15 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ पंचायत के चमड़कट्टा गांव में एक नाबालिग बच्चा अपने जीवन और मौत से लड़ रहा है। घटना गुरूवार शाम की है जब भैंस चराकर लौट रहा है एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़का चट्टान टोला गांव के समीप ग्यारह हजार वोल्ट धारा प्रवाहित बिजली के झुके हुए तार के चपेट में आ गया और झुलस गया। जबकि जिस भैंस पर वह बच्चा बैठा था उस भैंस की मौत मौके पर ही हो गई। लोगों कि मानें तो करंट लगते ही नाबालिग बच्चा भैंस से दूर फेंका चला गया जिससे उसके साथ एक बड़ी अनहोनी होते होते टल गई। बाबजूद बुरी तरह झुलस जाने के कारण बच्चे कि हालत गंभीर बनी हुई है और उसका ईलाज चल रहा है। घायल बच्चे की पहचान चमड़कट्टा गांव के निवासी शिव लाल हांसदा के पुत्र लक्ष्मण...