बगहा, सितम्बर 25 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। करंट लगने की अलग अलग घटनाओं में पांचवीं के छात्र मझौलिया के सरिसवा भरवलिया वार्ड 13 निवासी मेराज आलम (14) की मौत हो गई । जबकि नगर के क्रिश्चियन क्वार्टर में करंट प्रवाहित बिजली के पोल के संपर्क में आने से छात्रा सुंदरम कुमारी (11) जख्मी हो गई । दोनों घटना बुधवार की सुबह की है। जीएमसीएच अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मझौलिया के सरिसवा भरवलिया वार्ड 13 निवासी मेराज आलम को परिजन सुबह दस बजे अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि क्रिश्चियन क्वार्टर निवासी छात्रा सुंदरम कुमारी की चिकित्सा की जा रही है । मेराज आलम की बड़ी बहन के बेटे शमीम आलम ने बताया की मेराज सुबह नौ बजे घर में पंखा का तार जोड़ रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया । ज़ख्मी हालत में उसे अस्पताल लाय...