छपरा, सितम्बर 19 -- तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव का था निवासी स्विच ऑफ करने के दौरान हुई घटना तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव में शुक्रवार को स्विच बन्द करने के दौरान करंट लगने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक 15 वर्षीय अमित कुमार ग्रामीण संजीव राम उर्फ भोथा राम का पुत्र बताया था। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि बिजली के बोर्ड में करंट था और जैसे ही स्विच बन्द करने गया कि करंट लग गया। छात्र बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बबुआ हो बबुआ ,अब केकरा के पुकारब हो बबुआ बबुआ हो बबुआ ,अब हम केकरा के पुकारब हो बबुआ।उक्त विलाप मृतक अमित के शव से लिपटकर माता सुनीता देवी कर रही थी। दादी गायत्री देवी...