पलामू, जून 18 -- हुसैनाबाद। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेनिकला पंचायत में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से चार मवेशियों की मौत हो गयी। असरेश राम, भृदुल पासवान, रामाशीष यादव, अहमद मियां की गाय खेत में चरने के दौरान करंट प्रभावित तार की चपेट में आ गई। मुखिया ने बीडीओ व अन्य अधिकारियों को सूचना देकर पशुपालकों को क्षतिपूर्ति कराने की मांग की है। साथ ही बिजली आपूर्ति कंपनी को संबंधित लापरवाही को ठीक करने के लिए निदेशित करने का भी अनुरोध किया है। मुखिया के अनुसार बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारियों का फोन नंबर अक्सर बंद आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...