भभुआ, सितम्बर 12 -- चांद। थाना क्षेत्र के चांद झझनी स्थित नहर चौक के पास शुक्रवार की शाम करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय दीपक गुप्ता नगर चौक निवासी मुन्ना साह का बेटा था। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां के डॉ. पंकज कुमार ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उसे ब्रॉड डेड अस्पताल में लाया गया था। उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दीपक घर के बार स्नान कर रहा था। इसी दौरान करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी कृष्णावती दहाड़ मारकर रोते हुए बेहोश हो गई। महिलाएं उसे होश में लाती, पर वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। उसके दो बेटा व एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...