बागेश्वर, मई 2 -- कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत गोगिना गांव में करंट लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आंधी से पांगर का पेड़ गिरने से बिजली का तार टूटकर पोल से टकरा गया। इससे पोल के सपोटिंग तार में करंट उतर गया। महिला ने जैसे ही सपोटिंग तार को पकड़ा, वह उससे चिपक गई। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और ऊर्जा निगम को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश हुई। इसी दौरन करीब आठ बजे गोगिना गांव में 11 केवी की लाइन पर पांगर का पेड़ गिर गया। इसके बाद रिठकुला में दो फ्यूज तो उड़ गए पर एक नहीं उड़ा। इससे सिंगल पोल पर तार टूटकर सपोटिंग तार में अटक गया और इसमें करंट दौड़ गया। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गोगिना गांव की 62 वर्षीय लीला देवी...