बेगुसराय, जुलाई 29 -- बेगूसराय,, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया नवाब चौक के समीप मंगलवार को करंट की चपेट में आने से गर्भवती गाय की मौत हो गई। पीड़ित चंद्रशेखर यादव सुबह में गाय को घर से बाहर निकाल कर सड़क किनारे बांधा था। इसी दौरान सड़क किनारे बिजली पोल की अर्थिंग तार से गाय के सटने से उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि गाय की बाजार कीमत लगभग 70 हजार रुपये थी। किसान ने बताया कि बिजली विभाग से शिकायत की गयी थी कि बिजली पोल की अर्थिंग से करंट आ रहा है। उसके बाद सोमवार को मानव बल भी आया था। बिजली ठीक करके चला गया था। पीड़ित परिवार को आश्वस्त कर गया था कि अब के बाद करंट नहीं आयेगा। लेकिन मंगलवार को बिजली पोल की अर्थिंग तार से सटने पर गर्भवती गाय की मौत हो गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...