फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। अजरौंदा चौक के पास कैंटर का दरवाज खोलते एक चालक और परिचाल को करंट गई। दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने चाकल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिचालक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार मृत चालक की पहचान श्याम के रूप में हुई है। वह घायल परिचालक अंकुश के साथ एक कुरियर कंपनी में काम करते थे। शनिवार दोपहर करीब दो बजे दोनों अजरौंदा चौक के पास कैंटर का पिछला दरवाजा खोल रहे थे। कैंटर एक बिजली के ट्रांस्फार्मर के पास खडा था। लोहे का दरवाजा ट्रांस्फार्मर से लग गया। इससे दोनों को करंट लग गई। इसमें श्याम की मौत मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...