उरई, नवम्बर 16 -- कुसमिलिया। डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधौली में किसान की करंट लगने से मौत हो गई। वह अपने नलकूप पर काम कर था तभी अचानक लट्ठे से तार टूट कर गिरा वह करंट की चपेट आ गए सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डकोर थाना क्षेत्र के गांव बंधौली में रविवार को दोपहर करंट लगने से किसान की मौत हो गई।किसान 50 वर्षीय अशोक राजपूत निवासी ग्राम ओता थाना राठ जिला हमीरपुर वह अपने दामाद बृजेंद्र के निजी नलकूप पर काम कर रहे थे। तभी लट्ठ से तार गिर गया वह करंट की चपेट में आ गए। दामाद बृजेंद्र ने बताया कि जब हम खाना देने के पहुंचे तो देखा कि ससुर अशोक क़ी करंट लगने से मौत हो गई मृतक 3 वर्ष से अपनी लड़की नेहा की ससुराल में रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग कर रहे थे उनके पास ओता गांव में दो बीघा जमीन है। वही 25 वर्षीय पुत्र रिंकू क...