छपरा, जुलाई 29 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के चंवर में धान की रोपनी के दौरान करंट लगने से किसान की मौत हो गयी। मृतक मेघनाथ राम का 45 वर्षीय पुत्र निवास राम बताया जाता है। पिता ने बताया कि मंगलवार की सुबह पांच बजे धान की बुआई के लिये खेत में पानी भर रहा था कि बिजली के तार के सम्पर्क में आने से करंट लग गया। घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। उक्त तार कृषि के लिए आपूर्ति का था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस दल पहुंचा और उक्त शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। निवास राम की पत्नी अनिता देवी रोते हुए कह रही थी- हमनी के पूछी हो भगवान । युवक के दो पुत्र रविरंजन कुमार,रविशंकर कुमार राम व दो पुत्री सोनी कुमारी ,मधु कुमारी हैं जो पिता क...