साहिबगंज, अगस्त 7 -- कोटालपोखर प्रखंड के झरना टोला गांव की सबिता मुर्मू (15) बुधवार देर शाम जमीन पर खड़ा हो कर टेबुल पर कपड़ा प्रेस कर रही थी कि अचानक आयरन में कंरट आ जाने से झटका खाकर गिर कर बेहोस हो गई। इसमें उसके सिर में चोट लगी और सर फट गया। गिरने कीआवाज सुन आंगन में खाना बना रही मां आई और शोर मचाया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोग उसे इलाज के लिए सोनाजोरी अस्पताल लेकर गये। जहां युवती का इलाज किया गया और उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...