शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- तिलहर। बिजली बोर्ड से स्विच ऑन करते समय किशोरी को करंट लग गया जिससे वह झुलस गई। परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बहादुरपुर गांव के महेश कुमार ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री दीक्षा बीती रात लगभग 8 बजे लाइट जलाने के लिए घर में लगे बिजली बोर्ड का स्विच ऑन कर रही थी इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...