गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। करंट लगने से एक कंपनी कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी। सेक्टर-17/18 थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार एमपी के दमोह निवासी 20 वर्षीय राहुल रजक गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और अकेला ही किराए के कमरे में रहता था। जांच अधिकारी तरुण ने बताया कि राहुल अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जर प्लग में लगा रहा था। इसी दौरान उसको करंट लग गया। साथ वाले कमरों में रहने वाले लोग उसको सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...