कटिहार, मई 9 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर क्षेत्र क्षेत्र के बड़दला चौक में बिजली करंट लगने से एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आजमपुर शंकरगंज के निवास राकेश मुर्मू जो सुखासन बड़दला चौक के पास पक्का मकान के घर बनाने का काम कर रहा था। इस दौरान लोहे के रड को खड़ा कर लेकर जा रहा था कि रड अचानक 11 हजार के तार की चपेट में आ गया। जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने सेमापुर पुलिस को दी। सूचना पर सेमापुर थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेमापुर थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...