हाजीपुर, अप्रैल 9 -- जंदाहा। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में बिजली की करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। बताया गया है की घटना मंगलवार की दोपहर उस वक्त हुई जब लाल बाबू महतो की 30 वर्षीय पुत्री पूजा देवी अपने घर में खाना बनाकर उसे घर में रखने गई थी। घर से निकल कर पानी पीकर घर के दीवाल के सहारे बैठी थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। बताया गया है कि घर के बाहर एक पिलर में फालतू तार लपेटा हुआ था। इस संबंध में मृतक का चाचा अजय महतो ने बताया कि पिलर में लपेट तार धूप में कहीं से गल चुका था। जिस कारण करंट उसके समूचे घर में दौड़ गई थी। उसी से दीवाल में सटने से उसे करंट लग गई। जिससे तत्क्षण उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि उसे छोटे-छोटे तीन पुत्री एवं एक पुत्र है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...