दुमका, जून 6 -- दुमका। करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार की है। मृत मजदूर जामा थाना अन्तर्गत थानडुमरिया गाँव निवास किरण हांसदा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी वह काम करने के लिए दुमका आया था। वह किसी संवेदक के यहाँ काम कर रहा था। इस दौरान मजदूर को करंट लग गया और मुर्शित हो कर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने उसे उठाकर दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत होने के साथ ही संवेदक व अन्य लोग फरार हो गए। घटना की खबर उसके परिजनों को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...