गिरडीह, अक्टूबर 16 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के अमझर में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक मामूली रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बिहार स्थित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खखलुवा निवासी 40 वर्षीय नागो यादव व सिकंदर चौधरी अमझर में रहकर मजदूरी करता था। वह ट्रैक्टर में मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह अमझर के पास वह ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीं उसके साथ काम कर रहा एक अन्य मजदूर सिकंदर चौधरी भी मामूली रूप से घायल हो गया। आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए गावां सीएचसी लाया गया। जहां नागो यादव को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद गावां थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत को तीन बच्चे भी है। घटना के बाद परिजनों का...