भागलपुर, अप्रैल 4 -- गम्हरिया। थाना क्षेत्र के कोरिहार तरावे पंचायत के टेरीही कमलजड़ी वार्ड 11 में गेहूं काटने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामरतन यादव की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन करीब दो बजे हुई। करंट लगने के बाद आनन- फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने देखते ही उसे घोषित कर दिया गया। मृतक किसान अपने पीछे दो पुत्र व पत्नी को छोड़ गया। हादसे की सूचना पर प्रखण्ड प्रमुख शशि कुमार, मुखिया गंगा पासवान मौके पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में शोक का लहर फैल गई। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि एचटी लाइन का तर कम ऊंचाई पर रहने के कारण हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...