भभुआ, जून 16 -- भभुआ। शाहपुर के सिवान में भैंस चराने के दौरान एक पशुपालक बिजली करंट से झुलस गया। पीड़ित 22 वर्षीय अंगद यादव भगवानपुर थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी बनारसी यादव का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि बधार से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है। जब भैंस इधर-उधर भागने लगी तो तेजी से दौड़कर भैंस को रोकने का प्रयास किया, तब तक पोल के लटका तार में उसकी गर्दन में फंस गया। फोटो- 16 जून भभुआ-13 कैप्शन- करंट लगने के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में झुलसे व्यक्ति का उपचार करते स्वास्थ्य कर्मी। गर्म तेल में गिरा बच्चा, सदर अस्पताल में भर्ती भभुआ। शहर के हवाई अड्डा के पास एक घर में सोमवार को गर्म तेल में गिरने से एक बच्चा झुलस गया। पीड़ित सात वर्षीय प्रभाष राज गंगापुर गांव निवासी सूर्यवंश प्रसाद का पुत्र है। परिजनों ने बताया...