नोएडा, अक्टूबर 13 -- रबूपुरा, संवाददाता। फलैदा गांव में निर्माणाधीन मंदिर में बिजली की फिटिंग करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इलेक्ट्रीशियन झुलस गया। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार फलैदा गांव निवासी राजेश प्रधान के मकान के पास शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर में हरियाणा के बागपुर गांव निवासी 41 वर्षीय सत्यपाल सिंह बिजली की फिटिंग का काम कर रहा था। शनिवार की शाम निर्माणाधीन मंदिर की छत पर बिजली की पाइप डालते समय सत्यपाल वहां से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया और छत से नीचे आ गिरा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सत्यपाल सिंह की मौत...