गाजीपुर, जुलाई 14 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी उदय मौर्य के 19 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन उर्फ डब्लू की बिजली का करंट लगने से जान चली गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बहरियाबाद पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक की भाभी आरती ने बताया कि बर्तन लेने वह घर की गैलरी में गई। जहां त्रिभुवन रात मे सोया था। आरती ने बिस्तर पर उसके शरीर को आधा लटका हुआ और गर्दन टेढ़ा देखकर अनहोनी की आशंका में शोर मचाया। इसके बाद घर और पास-पडोस के लोग पहुंच गए। लोगो ने देखा कि वह मर चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आशंका जताया कि रात में सोते समय किसी समय वह बिस्तर के पास लगे पैडेस्टल फैन की चपेट में आ गया होगा। या फिर स्विच बोर्ड...