मधेपुरा, जून 29 -- ग्वालपाड़ा। थाना क्षेत्र के रही टोला वार्ड एक में करंट लगने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गयी। मृतक मंटू साह (41) खेतीबाड़ी और मेला में शरबत बेच कर जीवन यापन करता था। घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की बतायी गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बताया गया कि मंटू साह घर में मीटर के पास टूटे हुए तार जोड़ रहा था। बिजली के नंगे तार जोड़ने के क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया। घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। थोड़ी देर बाद मृतक के बड़े भाई का 6 वर्षीय पोता अंकित कुमार की उस पर नजर पड़ी। उसने भाग कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने सूखी लकड़ी की मदद से उसे बिजली तार के संपर्क से अलग किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से ...